
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने ईद की नमाज में इजरायल के विनाश का आह्वान किया
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने ईद-उल-फितर के मौके पर इजरायल के विनाश का आह्वान किया है।
तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि अर्दोआन ने रविवार को ईद की नमाज के दौरान कहा कि अल्लाह जायोनी इजरायल को बर्बाद करें।
अर्दोआन ने इस्लामी विद्वान अली एरबास के साथ इस्तांबुल की ग्रैंड कैमलिका मस्जिद में ईद के मौके पर धार्मिक उपदेश देते हुए यह बात कही।
आह्वान
अर्दोआन ने क्या कहा?
अर्दोआन ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि फिलिस्तीन में क्या हो रहा है। अल-कहर (अल्लाह के 99 कुरानिक नामों में से एक है, जिसका अनुवाद "वह शासक जो सारी सृष्टि पर हावी है" के रूप में किया जा सकता है) जायोनिज्म और इज़राइल को नष्ट करें।"
उन्होंने हमास, फिलिस्तीनी आतंकवादियों और गाजा नागरिकों का जिक्र करते हुए मारे गए लोगों को "शहीद" कहते हुए उनके लिए दया और पूर्व सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
संदेश
अर्दोआन ने जारी किया था संदेश
इससे पहले अर्दोआन ने एक राष्ट्रव्यापी संदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था, "विशेष रूप से गाजा में हो रहा नरसंहार लगातार अधिक गंभीर आयाम तक पहुंच रहा है, जिसकी तस्वीरें विवेक, नैतिकता और समझ रखने वाले किसी भी व्यक्ति के दिल को चीर देंगी।"
अर्दोआन ने कहा, "तुर्की के रूप में, हम इस बर्बरता के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट रूप से व्यक्त करते हैं और अपनी सहायता से अपने भाइयों के घावों को भरने का प्रयास करते हैं।"
जवाब
इजरायल ने तुर्की को यहूदी विरोधी बताया
तुर्की के राष्ट्रपति के संदेश के बाद इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन साआर ने उनकी आलोचना की और उनको यहूदी विरोधी और अपने लोगों के लिए खतरा बतााय।
उन्होंने इस्तांबुल में मेयर एक्रेम इमामोग्लू की नजरबंदी को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शनों का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा, 'आशा करते हैं कि नाटो सदस्य समझेंगे कि वह कितना खतरनाक है, और ऐसा बहुत देर होने से पहले नहीं होगा।'