
रूस में 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी, जापान में भी भीषण लहरें
क्या है खबर?
बुधवार को रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया, जिससे समुद्र में करीब 13 फीट ऊंची लहरें और सुनामी आ गई। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इसके कारण अमेरिका, जापान और आसपास के अन्य देशों के लिए भी प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। यह 1952 के बाद से यहां सबसे शक्तिशाली भूकंप है।
भूकंप
सड़कों पर निकले लोग
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप 19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया और अवाचा खाड़ी पर स्थित लगभग 1,65,000 की आबादी वाले तटीय शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित था। भूकंप के समय रूस के बड़े शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की में लोग सड़कों पर निकल आए। घरों के अंदर अलमारियां गिर गईं, शीशे टूट गए, कारें सड़कों पर हिलने लगीं और बड़ी इमारते भी हिलने लगीं। जापान और हवाई में सुनामी की चेतावनी के सायरन बज रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
रूस में आई सुनामी
🚨 BREAKING: Tsunami waves from the 8.7 magnitude earthquake have begun slamming Russia
— Nick Sortor (@nicksortor) July 30, 2025
Buildings are already being swept away
Tsunami waves are also heading to Hawaii, expected to arrives within hours pic.twitter.com/dPg72zln9N
ट्विटर पोस्ट
भूकंप का भयानक वीडियो
🚨BREAKING: Massive 8.0 quake strikes off Kamchatka, Russia.
— mdtlion (@mdtlion) July 30, 2025
Part of the volatile Ring of Fire, this region has a deadly history—1952, 1959, now 2025.
Tsunami alerts issued for Russia, Japan, Hawaii, Alaska, and Guam. NOAA’s DART 4G sensors triggered within minutes.… pic.twitter.com/Se3ioqk8ic
सुनामी
"खतरनाक सुनामी लहरों" की चेतावनी जारी
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भी रूस, जापान और हवाई के कुछ तटों पर अगले तीन घंटों के भीतर "खतरनाक सुनामी लहरों" की चेतावनी जारी की है। रूस के आपातकालीन स्थिति मामलों के क्षेत्रीय मंत्री के अनुसार, भूकंप के तुरंत बाद कामचटका क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 3 से 4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें दर्ज की गईं। मंत्री ने तत्काल एहतियाती कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी को समुद्र से दूर जाने की जरूरत है।
पहले भूकंप
1952 को आया था 9.0 तीव्रता का भूकंप
8.8 तीव्रता के भूकंप के लगभग एक घंटे बाद, पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 147 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर 6.9 तीव्रता का एक और झटका आया, जिससे और चिंता बढ़ गई। इसी साल जुलाई की शुरुआत में इसी क्षेत्र में 5 शक्तिशाली भूकंप आए थे, जिनमें से सबसे बड़ा 7.4 तीव्रता का था। वहीं 4 नवंबर, 1952 को यहां 9.0 तीव्रता के सबसे बड़े भूकंप से भारी नुकसान हुआ था।