Page Loader
अमेरिका में 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' बना कानून, डोनाल्ड ट्रंप ने किए हस्ताक्षर
'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' बना कानून

अमेरिका में 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' बना कानून, डोनाल्ड ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

लेखन Manoj Panchal
Jul 05, 2025
09:39 am

क्या है खबर?

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' पर हस्ताक्षर करके उसे कानून बना दिया है। यह विधेयक 4 जुलाई को पारित किया गया था और इसमें व्यापक कर कटौती, सैन्य खर्च में वृद्धि, आप्रवासियों को हटाने के लिए वित्त पोषण में वृद्धि और मेडिकेड कटौती शामिल है। रिपब्लिकन नियंत्रित प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक 218-214 के मामूली अंतर से पारित हुआ था। ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के 2 सांसदों ने भी विधेयक का विरोध किया था।

बयान 

मैंने अपने देश में लोगों को इतना खुश कभी नहीं देखा- ट्रंप

ट्रंप ने हस्ताक्षर करते समय कहा, "मैंने अपने देश में लोगों को इतना खुश कभी नहीं देखा, क्योंकि यहां विभिन्न समूहों के लोगों जैसे सैन्य, सभी प्रकार के नागरिक, सभी प्रकार की नौकरियों का ध्यान रखा जा रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "आपके पास अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती, सबसे बड़ी व्यय कटौती और सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा निवेश है।"

ट्विटर पोस्ट

ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

प्रावधान

कानून में क्या-क्या प्रावधान हैं? 

इस कानून में आयकर और संपत्ति कर में कटौती के प्रावधान हैं। ट्रंप का दावा है कि सालाना 30,000 से 80,000 डॉलर कमाने वालों को अगले साल 15 प्रतिशत कम कर देना होगा। छोटे व्यवसायों और अनुसंधान व विकास के लिए भी टैक्स कटौती। अमेरिका की सरकार द्वारा कर्ज लेने की सीमा को भी बढ़ाया जाएगा। हर साल 10 लाख आप्रवासियों को हटाने और 1 लाख को हिरासत में रखने की क्षमता विकसित की जाएगी।

विरोध 

कई लोग कर रहे हैं इसका विरोध 

अमेरिका में इस कानून का कई लोग विरोश भी कर रहे हैं। विधेयक को पारित करते समय ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के ही 2 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट दिया था। वहीं सभी डेमोक्रेट पार्टी के सभी 212 सांसदों ने बिल का विरोध किया था। कभी ट्रंप की सरकार में शामिल रहे कारोबारी एलन मस्क भी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अगर विधेयक पारित हुआ तो एक नई 'अमेरिका पार्टी' का गठन करेंगे।