
डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिन के टैरिफ विराम की घोषणा की, चीन पर बढ़ाकर 125% किया
क्या है खबर?
अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनियाभर ने चल रही जंग के बीच बुधवार रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सहयोगी देशों देशों के लिए अपनी पारस्परिक टैरिफ नीति को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही ट्रंप ने घोषणा की है कि वह चीन पर टैरिफ को तुरंत प्रभाव से 125% तक बढ़ा देंगे।
बुधवार को ही चीन ने भी सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 84% प्रतिशोधी टैरिफ की घोषणा की थी।
फायदा
75 देशों को मिलेगा फायदा
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ पर कई देशों ने अमेरिका के साथ सहयोग किया है। इन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। इन सहयोगी देशों पर 90 दिनों तक 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा।
जिन देशों पर टैरिफ नीति को निलंबित किया गया है उनकी कुल संख्या 75 है। इसमें भारत का नाम है या नहीं, अभी ये सामने नहीं आया है।
ट्रंप की इस घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला।
चीन
चीन पर और बढ़ाया टैरिफ
इसके साथ ही ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया है।
उन्होंने कहा, "चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति जो सम्मान नहीं दिखाया है, उसके आधार पर मैं संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। उम्मीद है कि निकट भविष्य में किसी समय चीन को यह एहसास हो जाएगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब टिकाऊ या स्वीकार्य नहीं हैं।"