
अमेरिका: मोदी की यात्रा पर न्यूयॉर्क में चलता-फिरता विरोध, ट्रकों पर स्क्रीन लगाकर पूछे गए सवाल
क्या है खबर?
अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर यात्रा का विरोध भी नजर आ रहा है।
ट्विटर पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ट्रकोंं पर स्क्रीन लगाकर मोदी से सवाल पूछे जा रहे हैं। यह ट्रक न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते देखे गए हैं।
इनमें महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ा सवाल भी है।
विरोध
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को लेकर भी सवाल
जानकारी के मुताबिक, ट्रक की स्क्रीन पर लिखा है, 'क्यों महिला ओलंपियन को मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हिरासत में लिया गया?'
ट्रकों पर #CrimeMinisterOfIndia लिखकर विरोध अभियान चलाया जा रहा है। एक अन्य ट्रक की स्क्रीन पर शरजील इमाम, सिद्दीकी कप्पन, नताशा, स्टैन स्वामी और अन्य की तस्वीरों के साथ लिखा है, "हे जो! मोदी से पूछो कि क्यों सैकड़ों भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ता जेल में हैं और उनको क्यों मूल अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है?"
ट्विटर पोस्ट
अमेरिका में मोदी की यात्रा का विरोध
न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूम रहे कई ट्रकों की स्क्रीन पर शरजील इमाम,सिद्दीक कप्पन,ख़ालिद सैफ़ी, उमर खालिद,देवांगना,नताशा,अखिल, उमर खालिद,इशरत जहां,आसिफ,स्टैन स्वामी व अन्य!
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) June 22, 2023
इन तस्वीरों के माध्यम से कहा जा रहा है कि "जो बाइडेन मोदी से क्यो सैकड़ो मानवाधिकार कार्यकताओं को जेल में… pic.twitter.com/qdsQZGv6LS