Page Loader
अमेरिका में टेस्ला साइबरट्रक में हुआ विस्फोट, एक की मौत; आतंकी हमले की संभावना
अमेरिका में टेस्ला साइबरट्रक में हुआ विस्फोट (तस्वीर: एक्स/@nicksortor)

अमेरिका में टेस्ला साइबरट्रक में हुआ विस्फोट, एक की मौत; आतंकी हमले की संभावना

Jan 02, 2025
08:36 am

क्या है खबर?

अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर बुधवार (1 जनवरी) को एक टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ट्रक को कोलोराडो से किराए पर लाया गया था और इसे होटल तक पहुंचाया गया। ट्रक में गैसोलीन के डिब्बे और पटाखे मिले। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन अचानक रुका और विस्फोट हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

 जांच 

पुलिस जांच में जुटी

लास वेगास पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बताया है कि लोगों के लिए अब कोई खतरा नहीं है। शेरिफ केविन मैकमैहिल ने पुष्टि की कि साइबरट्रक को पीयर-टू-पीयर रेंटल कंपनी टुरो के माध्यम से किराए पर लिया गया था। हालांकि, किराए पर लेने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से द्वितीयक उपकरणों की भी तलाश की। अन्य एजेंसियां भी जांच में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो वायरल

बयान

एलन मस्क का बयान

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी टीम जांच में जुटी है। उन्होंने टेलीमेट्री डाटा का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि साइबरट्रक सामान्य रूप से काम कर रहा था। मस्क ने बताया कि विस्फोट का कारण ट्रक में रखे गए बड़े पटाखे और संभवतः बम थे, न कि वाहन में कोई तकनीकी खराबी। उन्होंने कहा कि यह घटना अब तक देखी गई किसी भी समस्या से अलग है।

चर्चाएं

घटना पर राजनीतिक चर्चाएं

विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब मस्क के डोनाल्ड ट्रंप से नजदीकी संबंधों की चर्चा हो रही है। हालांकि, इस घटना और मस्क-ट्रंप संबंधों के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं जोड़ा गया है। अमेरिका में न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर भी एक व्यक्ति ने ट्रक चढ़ा दिया और गोलीबारी की, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है। इन दोनों घटनाओं के संबंध की भी जांच हो रही है।