पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में फिर आतंकी हमला, कम से कम 38 लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में आज फिर आतंकी हमला हुआ है। यहां के लोअर कुर्रम तहसील में आतंकियों ने एक वाहन पर गोलीबारी कर कम से कम 38 लोगों की हत्या कर दी है और कई अन्य घायल हैं। मरने वालों में एक महिला और घायलों में एक पुलिस अधिकारी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, वाहन ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजर रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।
कब और कहां हुआ हमला?
रॉयटर्स से बात करते हुए पाराचिनार के एक स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने कहा, "यात्री वाहनों के 2 काफिले थे। एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर जा रहा था। तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।" खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने पुष्टि की कि हमले में कुर्रम के पाराचिनार से एक काफिले में यात्रा कर रहे वाहन को निशाना बनाया गया है।
राष्ट्रपति ने घटना की निंदा की
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बयान में यात्री वाहनों पर हमले की कड़ी निंदा की। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने एक बयान में राष्ट्रपति जरदारी के हवाले से कहा, "निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।" उन्होंने सुरक्षाबलों से आग्रह किया कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए। बता दें कि हाल में खैबर पख्तूनख्वा में कई आतंकी हमले हुए हैं।