पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने किया सेना की चौकी हमला, 12 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार रात को एक इस्लामी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार से सेना की संयुक्त जांच चौकी को टक्कर मार दी। इससे हुए धमाके में 12 सैनिकों की मौत हो गई। इसके बाद सेना के अन्य जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मघाती हमलावर के साथ दूसरे वाहन में आए 6 आतंकियों को मार गिराया। सेना ने इलाके की घेराबंद कर ली है और अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।
आतंकियों ने कैसे किया हमला?
सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमले का प्रयास किया था, लेकिन जवानों ने चौकी में घुसने की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। ISPR ने बताया कि हमले की नाकामी के बाद एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार से चौकी की दीवार पर टक्कर मार दी। इससे विस्फोटकों में धमाका होने से 12 सैनिकों की मौत हो गई।
जवाबी कार्रवाई में मारे गए 6 आतंकवादी
ISPR ने बताया कि हमले में पाकिस्तान सेना के 10 जवान और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के 2 सैनिकों की मौत हो गई। इसके बाद की गई जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया। हालांकि, कुछ सैनिक घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। ISPR ने बताया कि आत्मघाती विस्फोट के कारण चौकी की दीवार का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया और आस-पास के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है।
आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है खैबर पख्तूनख्वा
ISPR ने बताया कि इलाके में सेनिटाइजेशन ऑपरेशन चलाया जा रहा है और कर्फ्यू लगा दिया गया है। सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। बता दें कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में पिछले साल आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में पाकिस्तान में हिंसा में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।