अफगानिस्तान: तालिबान के सर्वोच्च नेता ने कहा- दुनिया से चाहते हैं अच्छे राजनीतिक और आर्थिक रिश्ते
अफगानिस्तान में तालिबान के मुखिया मौलवी हिबातुल्लाह अखुंदजादा ने बकरीद से पहले अपने एक संदेश में कहा कि तालिबान दुनिया खासकर इस्लामिक देशों से अच्छे राजनीतिक और आर्थिक रिश्ते चाहता है। टोलो न्यूज के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार ने अपनी सभी जिम्मेदारी पूरी की है और देश की अर्थव्यवस्था धराशायी होने की भविष्यवाणी गलत साबित हुई है। अखुंदजादा का यह संदेश तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर साझा किया।
हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की अनुमति नहीं- अखुंदजादा
तालिबान के सर्वोच्च नेता अखुंदजादा ने अपने संदेश में कहा कि जिस तरह हम किसी अन्य देश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देते हैं, ठीक उसी तरह किसी अन्य को भी हमारे मामले में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि समझदारी भरे उपायों, ईमानदारी और पारदर्शिता से आर्थिक पतन को रोका गया है। उन्होंने बताया कि देश में पोस्ता (मादक पदार्थ) की खेती खत्म हो गई है और किसान अन्य विकल्प तलाश रहे हैं।