Page Loader
पाकिस्तान: 1 दिन में 2 आत्मघाती हमले, बलूचिस्तान के बाद खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में विस्फोट
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान: 1 दिन में 2 आत्मघाती हमले, बलूचिस्तान के बाद खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में विस्फोट

लेखन गजेंद्र
Sep 29, 2023
04:38 pm

क्या है खबर?

बलूचिस्तान में आत्मघाती विस्फोट के बाद अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से भी धमाके की खबर आई है। इसमें 3 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट हंगू जिले की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुआ। इस दौरान मस्जिद में कम से कम 40 से 50 लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

धमाका

धमाके से मस्जिद की दीवार ढही

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हंगू के पुलिस अधिकारी निसार अहमद ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद की दीवार ढह गई, जिसमें कई लोग दब गए। धमाके के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें मस्जिद के पास लोगों की भीड़ दिख रही है। बता दें कि पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में मस्जिद के पास ईद के जुलूस के दौरान आत्मघाती धमाके में 52 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

ट्विटर पोस्ट

धमाके के बाद मस्जिद की दीवार ढही