Page Loader
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में ईद के जुलूस में आत्मघाती हमला, पुलिस अधिकारी समेत 52 की मौत
बलूचिस्तान में ईद के जुलूस के दौरान धमाके में 12 की मौत (तस्वीर: एक्स/@yuvnique)

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में ईद के जुलूस में आत्मघाती हमला, पुलिस अधिकारी समेत 52 की मौत

लेखन गजेंद्र
Sep 29, 2023
03:08 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस में धमाका होने से पुलिस अधिकारी समेत 52 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्तुंग जिले के अल-फलाह मस्जिद के पास जुलूस में लोग इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। धमाके में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) की भी मौत हुई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया गया है।

धमाका

गंभीर घायलों को क्वेटा भेजा गया

बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री ने बताया कि विस्फोट स्थल पर बचाव दल तैनात है और गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा के अस्पतालों में भेजा गया है। उन्होंने जियो टीवी से बातचीत में विस्फोट को असहनीय बताया और कहा कि दुश्मन विदेशी सहयोग से बलूचिस्तान की धार्मिक सहिष्णुता और शांति को नष्ट करना चाहते हैं। बता दें कि इसी जिले में कुछ दिन पहले हुए धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) नेता हाफिज हमदुल्ला सहित 11 लोग घायल हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

धमाके के बाद का वीडियो