Page Loader
कनाडा में 13 जगहों पर चाकू से हमला; 10 की मौत, 15 घायल
कनाडा में चाकूबाजी के बाद पुलिस ने हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं

कनाडा में 13 जगहों पर चाकू से हमला; 10 की मौत, 15 घायल

Sep 05, 2022
09:28 am

क्या है खबर?

रविवार को कनाडा के सेंट्रल सैसकैचवान प्रांत में चाकूबाजी की कई घटनाएं हुईं जिनमें 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दो संदिग्ध हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कम से कम 13 जगहों पर हमला किया। संभावित खतरे को देखते हुए आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और लोगों को घरों पर ही रहने को कहा गया है।

घटनाएं

पुलिस को सुबह 5:40 बजे मिली पहली घटना की सूचना

पुलिस को सबसे पहले सुबह 5:40 बजे जेम्स स्मिथ क्री नेशन में चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली। इसके बाद उन्हें 12 अलग-अलग जगहों से भी चाकूबाजी की घटना के संबंध में फोन आए। हमलावरों ने जेम्स स्मिथ क्री नेशन के मूलनिवासियों और वेल्डन शहर में अन्य लोगों को निशाना बनाया। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर के अनुसार, संदिग्धों ने कुछ पीड़ितों पर टारगेट करके हमला किया, वहीं बाकियों पर ऐसे ही हमला कर दिया।

हमलावर

हमले के बाद एक वाहन से भागे हमलावर, तलाश जारी

पुलिस ने संदिग्ध हमलावरों की पहचान 31 साल के डेमिइन सैंडर्सन और 30 साल के मिल्स सैंडर्सन के तौर पर की है। दोनों के काले बाल और भूरी आंखें हैं और हमले करने के बाद वे एक वाहन से भाग गए। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह पर चेकपॉइंट्स लगाए हैं और आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है। पुलिस ने ड्राइवरों से किसी को भी लिफ्ट न देने को कहा है।

सावधानी

जेम्स स्मिथ क्री नेशन में आपातकाल, सैसकैचवान में अलर्ट

हमलावरों के अभी भी आजाद होने के कारण जेम्स स्मिथ क्री नेशन में आपातकाल लगा दिया गया है, वहीं सैसकैचवान प्रांत में खतरनाक व्यक्ति अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने कई इलाकों के लोगों से घर या सुरक्षित जगह पर ही रहने और सावधानी बरतने को कहा है। इसके अलावा उनसे किसी भी संदिग्ध के पास न जाने और किसी को भी अपने घर में न घुसने देने को भी कहा गया है।

सर्च अभियान

आखिरी बार रेगिना में देखे गए हमलावर, सर्च अभियान का हुआ विस्तार

पुलिस के अनुसार, आखिरी बार सैसकैचवान प्रांत की राजधानी रेगिना में हमलावरों जैसे दो संदिग्धों को देखा गया था। इसके कारण सर्च अभियान का मैनिटोबा और अल्बर्टा राज्यों में भी विस्तार कर दिया गया है। रेगिना पुलिस प्रमुख इवान ब्रे ने कहा कि प्रशासन हाई अलर्ट पर है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सैसकैचवान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी गंभीर मरीजों की बड़ी संख्या से निपटने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए हैं।

प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमले को बताया भयावह

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है और हमले को भयावह बताया है। उन्होंने लिखा, 'आज सैसकैचवान में हुए हमले भयावह और दिल तोड़ने वाले हैं। मैं उनके बारे में सोच रहा हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं।' उन्होंने कहा कि मामले पर करीबी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से स्थानीय प्रशासन की अपडेट्स को फॉलो करने की अपील भी की है।