इंडोनेशिया: जकार्ता से उड़ान भरने के बाद विमान का संपर्क टूटा, 62 लोग हैं सवार
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद संपर्क खोने वाले श्रीविजया एयरलाइंस के विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है। इस बोइंग 737 विमान ने पोंटिआनक के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के महज चार मिनट बाद ही विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था। बताया जा रहा है कि विमान में 60 से लोग सवार थे। विमान का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
विमान में 56 यात्री समेत 62 लोग सवार
एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विमान को लगभग 90 मिनट की उड़ान के बाद इंडोनेशिया के बोर्नियो आइलैंड के पश्चिमी कालिमंटन की राजधानी पोंटिआनक पहुंचना था। खबरों में बताया गया है कि विमान में 56 यात्री और छह चालक दल के सदस्यों समेत कुल 62 लोग सवार हैं। जानकारी के अनुसार, संपर्क टूटने के बाद विमान एक मिनट से भी कम समय में 10,000 फीट नीचे आ गया था।
मछुआरे ने किया विमान का मलबा देखने का दावा
अल जजीरा ने एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से लिखा कि एक मछुआरे ने जकार्ता के उत्तर में पानी में कुछ टुकड़े देखे हैं, जिन्हें विमान का मलबा माना जा रहा है। स्थानीय समाचार चैनलों पर भी ऐसी कुछ तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। वहीं एक सुरक्षा अधिकारी ने मीडिया को बताया कि तलाशी अभियान में जुटी टीम को कुछ तार, जीन्स और धातू के कुछ टुकड़े मिले हैं।
27 साल पुराना है गायब हुआ विमान
इंडोनेशिया की बजट एयरलाइन श्रीविजया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रुटों पर कई उड़ानों का संचालन करती है। बताया जा रहा है कि जिस विमान का संपर्क टूटा है वह 27 साल पुराना है। इस घटना को कंपनी के रिकॉर्ड पर दाग माना जा रहा है।
विमान का मलबा मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं
दूसरी तरफ तलाश और बचाव अभियान में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि पानी में मिला मलबा श्रीविजया एयरलाइन की उड़ान SJ182 का है। इंडोनेशिया के समाचार चैनलों पर विमान में सवार लोगों के परिजनों और करीबियों को रोते, एक-दूसरे को सांत्वना देते हुए और दुआ करते हुए दिखाया जा रहा है। जकार्ता के साथ-साथ पोंटिआनक हवाइ अड्डे पर भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं।
इंडोनेशिया में हो चुके हैं कई बड़े विमान हादसे
लगभग 26 करोड़ की आबादी वाले देश इंडोनेशिया में बीते कुछ सालों में ऐसे कई बड़े हादसे हुए हैं। 2018 के अंत में एक बोइंग 737 मैक्स विमान जकार्ता में क्रैश हो गया था। इस हादसे में 189 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह दिसंबर, 2014 में सुराबाया से सिंगापुर जा रही है एयर एशिया की एक उड़ान समुद्र में क्रैश हो गई थी, जिसमें 162 लोग मारे गए थे।