Page Loader
जर्मनी के मैनहेम में भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत और कई घायल
जर्मनी में भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार

जर्मनी के मैनहेम में भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत और कई घायल

Mar 03, 2025
07:16 pm

क्या है खबर?

जर्मनी के मैनहेम शहर में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार के भीड़ में घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद कार बाजार से ओझल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कार चालक को पकड़ने के लिए लुडविगशैडन के पास मौजूद पुलों को भी अवरुद्ध कर दिया और बार में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

घटना

कैसे हुई यह भयानक घटना?

पुलिस ने बताया कि शहर के केन्द्र में एक कार्निवल बाजार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई खाद्य स्टॉल और दुकानें लगी थीं। इस दौरान काले रंग की एक तेज रफ्तार SUV कार मुख्य खरीदारी मार्ग प्लैंकेन में घुस गई। इसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि लुडविगशैडन के पास पुलों को अवरुद्ध कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कार्रवाई

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

मैनहेम पुलिस के प्रवक्ता स्टीफन विल्हेम ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। जर्मनी की संघीय सरकार ने शहर में बड़े खतरे की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से घरों में रहने के लिए कहा है। इसी तरह पुलिस बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है। एक स्टॉल संचालक ने कहा कि कार के गुजरने के बाद उसने लोगों को सड़कों पर गिरते हुए देखा है।

पुनरावृत्ति

म्यूनिख में भी हुई थी ऐसी ही घटना

यह घटना म्यूनिख में लोगों की भीड़ को कुचलने वाली कार की घटना के कुछ सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 2 दर्जन लोग घायल हो गए थे। उस घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक अफगानिस्तानी शरणार्थी फरहाद नूरी को गिरफ्तार किया था। पिछले साल दिसंबर में भी मैगडेबर्ग में एक 50 वर्षीय सऊदी मूल के व्यक्ति ने एक घातक कार टक्कर मारी थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।