Page Loader
दक्षिण कोरिया नौसेना का विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसाग्रस्त, 4 लोग थे सवार
दक्षिण कोरिया में नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त (तस्वीर: एक्स/@WeatherMonitors)

दक्षिण कोरिया नौसेना का विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसाग्रस्त, 4 लोग थे सवार

लेखन गजेंद्र
May 29, 2025
01:03 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया के नौसेना का एक समुद्री गश्ती विमान गुरुवार दोपहर को हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना दक्षिणी शहर पोहांग में एक सैन्य अड्डे के पास घटी है। दक्षिण कोरियाई नौसेना का P-3 गश्ती विमान घटना के समय प्रशिक्षण उड़ान पर था, जिसमें 4 लोग सवार थे। उनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने विमान गिरने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। मौके से धुएं का गुबार उठता दिखा था।

हादसा

बचाव कार्य जारी, हादसे के कारणों का खुलासा नहीं

पोहांग में आपातकालीन कार्यालय ने बताया की घटना की सूचना के बाद बचाव कर्मियों और दमकल गाड़ियों को मौके पर तुरंत भेज दिया गया था। बचाव कार्य जारी है। अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि विमान में जमीन से टकराने के बाद आग लगी थी। बता दें कि कुछ महीने पहले जेजू एयर यात्री विमान हादसाग्रस्त हुआ था, जिसमें सवार सभी 179 यात्री मारे गए थे।

ट्विटर पोस्ट

नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त