नीदरलैंड: एडे शहर के कैफे में बंधक बनाए गए कई लोग, घरों को कराया गया खाली
क्या है खबर?
नीदरलैंड के एडे शहर में स्थित एक कैफे में कई लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर है। कहा जा रहा है कि हथियारों से लैस एक शख्स ने कैफे में कई लोगों को बंधक बना लिया है।
पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और आसपास की कई इमारतों को खाली करवाया गया है। हमलावर कौन है और उसने लोगों को बंधक क्यों बनाया इसकी वजह सामने नहीं आई है।
बंधक
3 बंधक रिहा किए गए
रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर इरिट्रिया का बताया जा रहा है, जो बंदूकों और विस्फोटकों से लैस है। उसने पैटिकोट नामक कैफे में करीब 5 लोगों को बंधक बना लिया है। एडे शहर में ये कैफे काफी प्रसिद्ध है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 3 बंधकों को रिहा कर दिया गया है। हाथ ऊपर कर बाहर आते हुए इन बंधकों की वीडियो भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि ये तीनों कैफे के ही कर्मचारी हैं।
घर
सैकड़ों घरों को खाली कराया गया
पुलिस ने कैफे के आसपास के पूरी इलाके को घेर लिया है और लोगों से क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है। पुलिस ने कहा कि 3 बंधकों को रिहा किए जाने के बाद भी ऑपरेशन जारी है।
नीदरलैंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आसपास के लगभग 150 घरों को खाली करा लिया गया है। अधिकारी 'कई लोगों को बंधक बनाने की स्थिति' से निपट रहे हैं।'
बयान
मेयर बोले- जल्द सुरक्षित होंगे हालात
एडे शहर के मेयर रेने वेरहल्स्ट ने कहा, "3 बंधकों को अभी रिहा किया गया है, लेकिन स्थिति नाजुक है। मेरी चिंता और संवेदनाएं उनके और परिजनों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि स्थिति जल्दी और सुरक्षित तरीके से हल हो जाएगी। संबंधित अधिकारी स्थिति को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, हम इसे आपके साथ साझा करेंगे।"
घटना
पुलिस ने आतंकवादी घटना से इनकार किया
एडे शहर की स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर काबू नहीं पाए जाने तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। एडे से आने-जाने वाली ट्रेनें भी अस्थायी तौर पर रोक दी गई हैं।
AP के मुताबिक, पुलिस ने कहा, "हम जानते हैं कि हमलावर के मकसद को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। हालांकि, अभी तक आतंकवादी घटना का कोई संकेत नहीं है।"
पुलिस ने मौके पर स्पेशल टीमों और स्नाइपर की तैनाती की है।