इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर एक महीने में दूसरा हमला, देखिए वीडियो
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया में मौजूद घर पर शनिवार शाम को एक बार फिर हमला हुआ है। 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) उनके बगीचे में आकर गिरे हैं। हमले के समय प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। किसी नुकसान की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने इसकी जांच करनी शुरू कर दी है। इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।
देखिए ऐसे हुआ हमला
रक्षा मंत्री ने हमले को लेकर कही यह बात
इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'इस घटना ने सभी लाल रेखाओं (सीमा) को पार कर दिया है। इस तरह की गंभीर घटनाओं को रोकने और आगे इस तरह की स्थिति को रोकने के लिए देश की सभी सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से भी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।" इधर, सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है।'
हमले को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने एक्स पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि मामले की जांच चल रही है। हर्जोग ने पोस्ट में लिखा, 'मैंने अब शिन बेट के प्रमुख से बात की है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द जांच करने और उनसे निपटने की तत्काल आवश्यकता व्यक्त की है।' बता दें, अक्टूबर में भी लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया था।