
पाकिस्तान: सैटेलाइट तस्वीर में दिखा इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हो रहे प्रदर्शनों का मंजर
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में हिंसा भड़की हुई है और कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ जारी है।
गुरुवार को सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान में हो रहे प्रदर्शनों का हाल देखा जा सकता है। इनमें इस्लामाबाद स्थित रेडियो पाकिस्तान के दफ्तर में लगाई गई आग भी देखी जा सकती है।
इसके अलावा कई इमारतों में तोड़फोड़ हुई है और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है।
गिरफ्तारी
इमरान के करीबी शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को भी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे प्रदर्शनकारियों ने और उपद्रव किया।
बता दें कि इमरान को मंगलवार को पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया था।
NAB ने कोर्ट से उनकी 14 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन उन्हें 8 दिन की हिरासत में भेजा गया है।
ट्विटर पोस्ट
प्रदर्शनकारियों को रोकने सड़क पर उतरी सेना
Peshawar, Pakistan - Army is not anymore behind the curtain! pic.twitter.com/FZcsjPGYfG
— Ashok Swain (@ashoswai) May 11, 2023