वीडियो: समुद्र में शॉर्क ने बनाया रूसी पर्यटक को शिकार, देखते रहे लोग
मिस्र में हर्गहाडा शहर के लोकप्रिय लाल सागर रिसॉर्ट में एक 23 वर्षीय रूसी पर्यटक को शॉर्क ने अपना शिकार बना लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पानी में तैर रहा है, तभी एक शॉर्क आकर उसको दबा लेती है और पानी में अंदर खींच लेती है। वहां खड़े लोग चिल्लाते सुनाई पड़ रहे हैं। मृतक का नाम व्लादिमीर पोपोव है। हमला करने वाली मछली टाइगर शॉर्क बताई जा रही है।
मिस्र ने की शॉर्क को पकड़ने की पुष्टि
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की प्रेमिका वहां से भागने में सफल रही, वहीं किनारे पर युवक के पिता असहाय खड़े थे और मदद की गुहार लगा रहे थे। मिस्र के पर्यावरण मंत्रालय ने शार्क के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि टाइगर शार्क की एक प्रयोगशाला में जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि रूस के पर्यटकों से पानी में प्रवेश करते समय सतर्क रहने और तैराकी प्रतिबंध का पालन करने का आग्रह किया गया था।