
तुर्की के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूस के यात्री विमान में लगी आग
क्या है खबर?
तुर्की के अंताल्या हवाई अड्डे पर रविवार रात को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां रूस के एक यात्री विमान में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया।
हादसे के समय अजीमुथ एयरलाइंस के विमान में 89 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। रात 9:30 बजे पायलट ने इंजन में आग लगने पर आपातकालीन कॉल की थी।
तभी हवाई अड्डे के बचाव और अग्निशमन दल ने तुरंत आग बुझा दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
हादसा
हादसे का क्या रहा कारण?
अजीमुथ एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान ने हवा के झोंके के कारण खराब लैंडिंग की, जिससे इंजन में आग लग गई। रूस के संघीय विमानन प्राधिकरण, रोसावियात्सिया ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहा है।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने बताया कि विमान 7 साल पुराना है।
बता दें कि यूक्रेन पर आक्रमण के रूस पर लगे पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण रूस के पास विमानों की कमी बताई जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए, यात्रियों को कैसे बचाया गया
🚨 A RUSSIAN AIRCRAFT CAUGHT FIRE AFTER LANDING AT ANTALYA AIRPORT: WHAT IS KNOWN SO FAR?
— Sputnik (@SputnikInt) November 24, 2024
A Sukhoi Superjet 100 passenger plane operated by the Russian airline Azimuth caught fire after landing at Antalya Airport, reportedly due to sudden changes in wind speed and direction that… pic.twitter.com/eKE8e8zjKg