Page Loader
तुर्की के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूस के यात्री विमान में लगी आग
तुर्की में रूस के यात्री विमान में लगी आग (तस्वीर: एक्स/@rukigafm)

तुर्की के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूस के यात्री विमान में लगी आग

लेखन गजेंद्र
Nov 25, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

तुर्की के अंताल्या हवाई अड्डे पर रविवार रात को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां रूस के एक यात्री विमान में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। हादसे के समय अजीमुथ एयरलाइंस के विमान में 89 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। रात 9:30 बजे पायलट ने इंजन में आग लगने पर आपातकालीन कॉल की थी। तभी हवाई अड्डे के बचाव और अग्निशमन दल ने तुरंत आग बुझा दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

हादसा

हादसे का क्या रहा कारण?

अजीमुथ एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान ने हवा के झोंके के कारण खराब लैंडिंग की, जिससे इंजन में आग लग गई। रूस के संघीय विमानन प्राधिकरण, रोसावियात्सिया ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहा है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने बताया कि विमान 7 साल पुराना है। बता दें कि यूक्रेन पर आक्रमण के रूस पर लगे पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण रूस के पास विमानों की कमी बताई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए, यात्रियों को कैसे बचाया गया