रूसी हेलीकॉप्टर Mi-8T कामचटका प्रायद्वीप में हुआ लापता, 22 लोग थे सवार
क्या है खबर?
रूस के सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में शनिवार को एक रूसी हेलीकॉप्टर Mi-8T अचानक लापता हो गया। इस हेलीकॉप्टर में चालक दल के 3 सदस्यों सहित कुल 22 लोग सवार थे।
यह हेलीकॉप्टर वाइटाज-एयरो कंपनी का था और उसने सुबह निकोलेवका गांव के पास स्थित वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास एक बेस से उड़ान भरी थी, लेकिन वह अपने निर्धारित समय पर गंतव्य स्थल पर नहीं पहुंचा था।
इसके बाद हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया।
अभियान
तलाशी अभियान शुरू किया
रूसी समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर के लापता होने की सूचना के बाद कंपनी का बचाव दल सबसे पहले वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास पहुंचा, लेकिन उसे वहां कोई सुराग नहीं मिला। बचाव में कुल 5 लोग शामिल हैं और वह 4 उपकरण अपने साथ लेकर गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बचाव दल के सदस्य अब लापता हेलीकॉप्टर के मार्ग में तलाश कर रहे हैं। उम्मीद है कि उन्हें कोई न कोई सुराग जरूर मिलेगा।
इस्तेमाल
रूस में बड़े पैमाने पर होता है Mi-8T हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल
रूसी Mi-8T एक दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, जिसे 1960 के दशक में डिजाइन किया गया था। इसका रूस के साथ उसके पड़ोसी देशों में भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि, हेलीकॉप्टर के घातक दुर्घटनाओं में शामिल होने की रिपोर्ट में भी काफी वृद्धि हुई है।
इससे पहले 12 अगस्त को भी रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में एक Mi-8T हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 16 लोग सवार थे।