रूस: ड्रोन हमले की धमकियों के बीच पुल्कोवो हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन स्थगित
क्या है खबर?
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित पुल्कोवो हवाई अड्डा प्रशासन ने शनिवार सुबह ड्रोन हमले की धमकी के बीच सभी उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया।
यह रोक स्थानीय समयानुसार सुबह 7:45 बजे (भारतीय समायानुसार सुबह 10:15 बजे) शुरू हुई और इसकी घोषणा देश के विमानन प्राधिकरण रोसावियात्सिया द्वारा की गई।
हालांकि, प्राधिकरण ने इसका कारण नहीं बताया, लेकिन यह निर्णय यूक्रेन द्वारा संभावित ड्रोन हमले को लेकर किया गया है।
कार्रवाई
रूसी सेना ने हवाई अड्डे के पास मार गिराए 2 ड्रोन
लेनिनग्राद क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर ड्रोज्डको ने बताया कि रूसी सेना ने फिनलैंड की खाड़ी में लूगा खाड़ी के पास 2 ड्रोनों को रोककर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। यह घटना सेंट पीटर्सबर्ग के पास घटित हुई, जहां पुल्कोवो हवाई अड्डा स्थित है।
रोसावियात्सिया के एक प्रतिनिधि ने टेलीग्राम पर कहा कि "हवाई अड्डे पर अस्थायी रूप से उड़ानों का आगमन और प्रस्थान बंद कर दिया है। उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।"
बयान
रोसावियात्सिया प्रतिनिधी ने सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
रोसावियात्सिया प्रतिनिधी ने कहा, "विमान चालक दल, हवाई यातायात नियंत्रक और हवाई अड्डा सेवाएं उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। लोगों की सुरक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
बता दें कि पिछले सप्ताह, कजान शहर ने नागरिक विमानों की उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं।
वोरोनिश, रोस्तोव और बेलगोरोड को निशाना बनाकर किए गए यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद हवाई अड्डे पर परिचालन स्थगित कर दिया गया।