LOADING...
रूस में 49 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी के मारे जाने की आशंका
रूस के अमूर क्षेत्र में अंगारा एयरलाइन का विमान गायब

रूस में 49 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी के मारे जाने की आशंका

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2025
02:06 pm

क्या है खबर?

रूस के अमूर क्षेत्र में 49 यात्रियों को लेकर गायब हुए अंगारा एयरलाइन के विमान का मलबा मिल गया है। उसमें सवार सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। AN-24 यात्री विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर से जा रहा था। तलाश में निकले बचावकर्मियों ने विमान के जलते हुए धड़ के कुछ हिस्सों का पता लगा लिया है, जिससे यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है।

हादसा

हादसे के पीछे पायलट की गलती आ रही सामने

रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में चला है कि कम दृश्यता में लैंडिंग के दौरान पायलट की गलती के कारण अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर में यह दुर्घटना हुई है। विमान तब हादसे का शिकार हुआ, जब वह गंतव्य से कुछ किलोमीटर दूर था। रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक, विमान ने पहले टिंडा हवाई अड्डे पर उतरने का प्रारंभिक प्रयास किया, लेकिन असफल हो गया। दूसरी बार उतरने के प्रयास के दौरान अचानक गायब हो गया।

गायब

विमान की तलाश में लगाए गए थे कई बल

क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि विमान में 5 बच्चों समेत 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। स्थानीय आपातकालीन मंत्रालय बताया कि साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइन का टिंडा शहर के अपने गंतव्य के निकट पहुंचते समय रडार स्क्रीन से गायब हो गया था। विमान को खोजने के लिए कई बलों को तैनात किया गया था। इलाके में हेलीकॉप्टर और अन्य माध्यमों से खोजबीन की जा रही थी।

जांच

जून में भी गायब हुआ था विमान

इससे पहले 10 जून, 2025 को सखा गणराज्य में AN-2 विमान तोम्पोन्स्की जिले में अचानक आपातकालीन सिग्नल भेजकर रडार से गायब हो गया था। हालांकि, बाद में विमान मिल गया और उसमें सवार सभी 5 लोग सुरक्षित थे। जून 2022 में भी एक विमान गायब हुआ था। पिछले साल सितंबर में, 3 लोगों को लेकर जा रहा रॉबिन्सन R66 हेलीकॉप्टर उसी अमूर क्षेत्र में अपंजीकृत उड़ान के दौरान लापता हो गया था। क्षेत्र मॉस्को से 6,600 किलोमीटर पूर्व में है।