स्वीडन: दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा धार्मिक ग्रंथ की प्रतियां जलाने के बाद माल्मो शहर में भड़का दंगा
दक्षिणी स्वीडिश शहर माल्मो में गुरुवार को दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा कुरान की प्रतियां जलाने के बाद शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और कार के टायरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को खदेड़ा। बता दें कि डेनिश राष्ट्रवादी पार्टी स्ट्रैम कुर्स के सदस्यों ने कुरान की प्रति जलाकर वीडियो वायरल किया था।
घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे 300 से अधिक लोग
समाचार एजेंसी AFP ने पुलिस और स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि शुक्रवार की देर शाम लगभग 300 लोग दक्षिणी स्वीडिश शहर माल्मो की सड़कों पर उतर आए। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, दंगाइयों ने आगजनी की और पुलिस और बचाव सेवाओं पर जमकर पथराव किया। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के चोटें आई हैं। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा और 15 लोगों को हिरासत में ले लिया।
स्थिति को नियंत्रण में लेने के किए जा रहे हैं प्रयास- पुलिस
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "फिलहाल स्थिति नियंत्रण में नहीं है, लेकिन हम इसे काबू करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।" उन्होंने कुरान की प्रतिया जलाने को लेकर कहा, "हम हिंसा और पहले की घटना में संबंध स्थापित कर रहे हैं।"
कुरान की प्रतियां जलाने वाली जगह पर भड़का दंगा
पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि जिस जगह पर कुरान की प्रतियां जलाई गई थी, वहीं पर दंगा भड़का है। स्वीडिश अखबार डेली अफ्टोंब्लाडेट के अनुसार शुक्रवार को माल्मो में इस्लाम विरोधी कई गतिविधियां हुई थीं। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, एक सार्वजनिक चौक पर लोगों की भीड़ में दक्षिणपंथी चरमपंथियों ने कुरान की प्रति को लात मारकर आग लगा दी थी। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
स्ट्रैम कुर्स नेता के स्वीडन में प्रवेश पर लगाया गया था प्रतिबंध
स्ट्रैम कुर्स पार्टी के प्रमुख रासमस पालुदन लगातार इस्लाम विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेते आए हैं और इस्लाम विरोधी बयान भी देते रहे हैं। इसको लेकर स्वीडन सरकार ने उस पर दो साल देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद उन्हें माल्मो के पास से गिरफ्तार भी किया गया था। माल्मो के पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "हमें संदेह है कि वो स्वीडन में कानून तोड़ने जा रहे थे। उनका व्यवहार समाज के लिए खतरा पैदा करेगा।"
पालुदन ने पिछले साल कुरान को बेकन में लपेटकर लगाई थी आग
हालांकि, इस्लाम विरोधी रैली में पालुदन के समर्थक बढ़ते जा रहे हैं। पहले उन्होंने कुरान को मुस्लिमों में वर्जित मीट (बेकन) में लपेटकर आग लगा दी थी। देश में प्रवेश पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर उन्होंने फेसबुक पर भी नफरती पोस्ट भी किए थे।