अमेरिका: कोरोना के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर
अमेरिका में इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। यहां कम वैक्सीनेशन वाले क्षेत्रों में डेल्टा वेरिएंट अपना कहर बरपा रहा है और एक बार फिर मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के अनुसार, शनिवार तक 1,902 बच्चे अस्पतालों में भर्ती हो चुके थे। यह यहां कुल भर्ती हुए मरीजों की 2.4 प्रतिशत संख्या है।
"यह पिछले साल वाला कोरोना वायरस नहीं"
अमेरिका में 12 साल से कम उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा, जिस वजह से उनमें संक्रमण फैलने का अधिक डर बना हुआ है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की पूर्व प्रमुख सैली गोजा ने कहा, "यह पिछले साल वाला कोरोना वायरस नहीं है। यह अधिक खतरनाक है और यह हमारे बच्चों को प्रभावित करेगा।" अमेरिका के शीर्ष मेडिकल विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने मामलों में मौजूदा वृद्धि को अनवैक्सीनेटेड लोगों में फैल रहा संक्रमण बताया है।
अनिवार्य वैक्सीनेशन पर छिड़ी बहस
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच अमेरिका में यह बहस छिड़ गई कि क्या राज्यों और स्थानीय सरकारों को वैक्सीनेशन अनिवार्य कर देना चाहिए। डॉ फाउची और कई दूसरे अधिकारी इसके समर्थन में आवाज उठा चुके हैं। पिछले हफ्ते कैलिफॉर्निया ने स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया था। अगर कोई वैक्सीनेशन नहीं करवाता है तो उसको रोजाना कोरोना टेस्ट कराना होगा। ऐसा करने वाला कैलिफॉर्निया अमेरिका का पहला राज्य है।
शिक्षक संघ ने किया वैक्सीनेशन को अनिवार्य करने का समर्थन
अलजजीरा के अनुसार, अमेरिका के सबसे बड़े शिक्षक संघ नेशनल एजुकेशन एसोसिएशन (NEA) ने भी शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य करने की पहल का समर्थन किया है। NEA के प्रमुख बेकी प्रिंगल ने कहा कि मास्क से लेकर वैक्सीनेशन तक, स्कूलों को महामारी से बचाव की हर रणनीति अपनानी चाहिए ताकि छात्र कक्षाओं में लौट सके। उन्होंने कहा कि 12 साल से कम के छात्र वैक्सीन नहीं लगवा सकते, इसलिए उनकी सुरक्षा शिक्षकों के हाथों में है।
कई स्कूलों ने मास्क अनिवार्य किया
फ्लोरिडा, टेक्सास और एरिजोना के कई जिलों में स्कूलों ने रिपब्लिकन गवर्नरों के खिलाफ जाकर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके चलते गवर्नरों ने स्कूलों की फंडिंग रोकने और अदालत तक जाने की धमकी दी है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से बात कर उन्हें सराहा है। बाइडन ने कहा कि जो वो कर रहे हैं, वो किया जाना अहम है। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है।
फ्लोरिडा में हालात सबसे खराब
अमेरिका के फ्लोरिडा में हालात सबसे खराब बने हुए हैं और यहां 16,000 से लोग अस्पतालों में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फ्लोरिडा के अस्पतालों में 90 प्रतिशत ICU बिस्तर मरीजों से भर चुके हैं।
अमेरिका समेत दुनियाभर में संक्रमण की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 20.67 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 43.54 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 3.66 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.21 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। भारत में लगभग 3.22 करोड़ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 4.31 लाख को जान गंवानी पड़ी है।