LOADING...
लॉस एंजिल्स में ICE की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, 2,000 सैनिकों की तैनाती
लॉस एंजिल्स में ICE की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है

लॉस एंजिल्स में ICE की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, 2,000 सैनिकों की तैनाती

Jun 08, 2025
12:36 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) की ओर से की गई छापेमारी की कार्रवाई के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब और तेज हो गया है। इसको देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने लॉस एंजिल्स में 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने स्थिति से निपटने में ढिलाई बरतने के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम और लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास की आलोचना की है।

बयान

राष्ट्रपति ट्रंप ने गवर्नर और मेयर को लेकर क्या कहा?

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम और लॉस एंजिल्स के मेयर करेन बास अपना काम नहीं कर सकते, जिसके बारे में सभी जानते हैं कि वे नहीं कर सकते, तो संघीय सरकार हस्तक्षेप करेगी और दंगों और लुटेरों की समस्या का उसी तरह से समाधान करेगी, जिस तरह से किया जाना चाहिए।' उन्होंने लिखा, 'लॉस एंजिल्स में सुरक्षा के लिए 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात कर दिया गया है।'

झड़प

पैरामाउंट में प्रदर्शनकारियों और संघीय एजेंटों के बीच हुई झड़प

लॉस एंजिल्स शहर से 20 मील दक्षिण में स्थित उपनगर पैरामाउंट में प्रदर्शनकारियों और संघीय एजेंटों के बीच गंभीर झड़पें हुई। प्रदर्शनकारी ने होम डिपो के पास एकत्र होकर मैक्सिकन झंडे लहराए और अमेरिकी झंडे को आग लगा दी। इसी तरह सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ करन के अलावा कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। दंगा रोधी उपकरणों से लैस संघीय सैनिकों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और फ्लैश-बैंग ग्रेनेड का इस्तेमाल किया।

कारण

लॉस एंजिल्स में क्यो भड़की हिंसा?

लॉस एंजिल्स में ये विरोध प्रदर्शन ICE की ओर से की गई छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में हो रहे हैं। छापे फैशन जिले में एक गोदाम को निशाना बनाकर मारे गए। अधिकारियों का आरोप है कि नियोक्ता ने श्रमिकों के लिए झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। इधर, प्रदर्शनकारियों ने ICE पर अत्यधिक बल प्रयोग करने तथा अप्रवासियों में भय पैदा करने का आरोप लगाया है। इस मामले में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

निंदा

गवर्नर न्यूसम ने की संघीय अधिग्रहण की निंदा

गवर्नर न्यूसम ने कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड पर संघीय नियंत्रण को जानबूझकर भड़काऊ बताते हुए इससे तनाव के और अधिक बढ़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राधिकारी संघीय हस्तक्षेप के बिना भी स्थिति को संभाल सकते हैं। मेयर बास ने सामुदायिक सुरक्षा में बाधा डालने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की निंदा की है। हालांकि, उन्होंने विरोध प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा की भी कड़े शब्दों में निंदा की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो