अमेरिका: पुलिस की गोली से अश्वेत युवक की मौत, प्रदर्शनकारियों ने रेस्टोरेंट फूंका
नस्लभेद के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच अमेरिका में पुलिस की गोली से एक अश्वेत युवक के मरने का मामला सामने आया है। पुलिस इस युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी और इसी दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने एक हाइवे को बंद कर दिया और वेंडीज के एक रेस्टोरेंट को आग के हवाले कर दिया। मृत युवक इसी रेस्टोरेंट के पास मारा गया था।
रेस्टोरेंट के बाहर रास्ते में सो गया था रेशर्ड ब्रूक्स
घटना अटलांटा शहर की है। शुक्रवार देर रात 27 वर्षीय रेशर्ड ब्रूक्स वेंडीज के रेस्टोरेंट के ड्राइव-थ्रू में सो गया था जिससे रास्ता जाम हो गया और बाकी ग्राहक आगे नहीं आ पा रहे थे। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर ब्रूक्स की शिकायत की, जिसने मौके पर आकर पाया कि वह नशे में है। 'जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इवेंस्टिगेशन' की रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस ने ब्रूक्स को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने इसका विरोध किया।
अधिकारी की बंदूक छुड़ाकर भागा ब्रूक्स- रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, सर्विलांस के एक वीडियो में सामने आया है कि पुलिसकर्मियों से लड़ाई के दौरान ब्रूक्स ने एक अधिकारी से टेजर गन (छोटी बंदूक) छीन ली और मौके से भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पैदल ही बूक्स का पीछा किया और इस दौरान ब्रूक्स ने एक अधिकारी पर बंदूक तान दी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिक्रिया में अधिकारी ने अपनी बंदूक से गोली चला दी जो ब्रूक्स को लगी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
अटलांटा पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा
घटना सामने आने के बाद अटलांटा पुलिस प्रमुख एरिका शील्ड्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शील्ड्स दो दशक से भी अधिक समय से पुलिस विभाग में काम कर रही थीं। अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, "देशभरमें पुलिस सुधार किस तरीके होने चाहिए, अटलांटा को इसका मॉडल बनाने की अपनी इच्छा के कारण चीफ शील्ड्स ने तत्काल पुलिस प्रमुख के पद से तत्काल इस्तीफा देने की पेशकश की है।"
ब्रूक्स की मौत के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
शनिवार रात को सैकड़ों प्रदर्शनकारी ब्रूक्स की मौत के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। उन्होंने एक अंतरराज्यीय हाइवे को बंद कर दिया और वेंडीज के रेस्टोरेंट को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से पहले से हो रहे प्रदर्शनों को और हवा मिली है।
अमेरिका में हो रहे हैं नस्लभेद विरोधी प्रदर्शन
बता दें कि अमेरिका 25 मई को अश्वेत युवक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शनों के दौर से गुजर रहा है। मिनेसोटा के मिनेपॉलिस के रहने वाले जॉर्ज पर नकली नोट के इस्तेमाल का आरोप था। उससे पूछताछ करने आई पुलिस के एक अधिकारी डेरेक शॉविन ने अपने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाए रखी, जिससे उसकी मौत हो गई। तभी से पूरे अमेरिका में नस्लभेद विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।