अबू धाबी में हिंदू मंदिर का अभिषेक शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उद्घाटन
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अबू धाबी में विशाल हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS की ओर से तैयार किया गया है। उद्घाटन से पहले मंदिर का अभिषेक शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के समर्पण समारोह का भी नेतृत्व करेंगे। मंदिर 1 मार्च से जनता के लिए खुलेगा। यह अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर है।
UAE का दूसरा हिंदू मंदिर
यह मंदिर UAE का दूसरा बड़ा हिंदू मंदिर है। इससे पहले दुबई में अक्टूबर, 2022 में मंदिर का उद्घाटन किया गया था। उस मंदिर का उद्घाटन UAE के सहिष्णुता मंत्री एचएच शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने किया था। अबू धाबी में बना मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग के नजदीक अल रहबा के पास अबू मुरीखा में स्थित है। यह UAE सरकार द्वारा दान की गई 27 एकड़ जमीन पर बना है। इसका शिलान्यास 2019 में हुआ था।
इस मंदिर की क्या है खासियत?
मंदिर काफी विशाल है। इसमें 3,000 लोगों के एक साथ प्रार्थना करने के लिए लिए कक्ष है। साथ ही एक सामुदायिक केंद्र, एक प्रदर्शनी हॉल, एक पुस्तकालय और एक बच्चों का पार्क है। मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है और इसे पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है। इसमें 7 शिखर हैं, जो UAE के सभी 7 अमीरातों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मंदिर पर नक्काशी राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से है, जो गुजरात-राजस्थान के कलाकारों ने की है।
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को UAE पहुंचे थे। बुधवार को यात्रा के अंतिम दिन दुबई के अमीर के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी। साथ ही विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का संबोधन है। मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री कतर के लिए रवाना हो जाएंगे।