प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान ने भेजा निमंत्रण, SCO बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक इस साल अक्टूबर में होने वाली है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। इसके लिए पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने यह जानकारी दी है। बलूच ने कहा कि 15-16 अक्टूबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजे गए हैं।
मोदी को भेजा गया है आधिकारिक निमंत्रण
मामले के जानकार पाकिस्तान सरकार के मोदी को पाकिस्तान आने के औपचारिक न्योते को मात्र एक 'प्रोटोकॉल' मानते हैं। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे। बलूच ने कहा कि तय समय पर यह बताया जाएगा कि किन-किन देशों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है। भारत के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान का भारत के साथ सीधा द्विपक्षीय व्यापार नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का लंबा इतिहास
पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसका मुख्य कारण कश्मीर मुद्दा और पाकिस्तान की तरफ से होने वाला सीमा पार आतंकवाद है। भारत कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी की तरह संबंध चाहता है।
क्या है SCO?
SCO एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा संगठन है, जिसकी स्थापना 2001 में एक शिखर सम्मेलन के दौरान रूस, चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान द्वारा की गई थी। 2017 में भारत और पाकिस्तान भी इसके स्थायी सदस्य बन गए। 2023 में ईरान भी इसका सदस्य बना, जिसके बाद सदस्य देशों की संख्या 9 हो गई। अफगानिस्तान, बेलारूस और मंगोलिया को संगठन में पर्यवेक्षक का दर्जा मिला हुआ है। 14 देश संगठन के वार्ता साझेदार हैं।