फिलीपींस में अमेरिका का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत
क्या है खबर?
दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित फिलीपींस देश में अमेरिका का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।
यह जानकारी अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान ने दी। उन्होंने बताया कि अमेरिका के रक्षा विभाग से अनुबंधित एक छोटा विमान दक्षिणी फिलीपींस के मगुइंडानाओ डेल सुर प्रांत में गिरा है।
हादसे के समय विमान में एक अमेरिकी सैन्य कर्मी समेत 4 लोग सवार थे। मृतक सैनिक अमेरिकी मरीन था, अन्य 3 की जानकारी अभी नहीं हुई है।
हादसा
हादसे के कारणों की जांच शुरू
हादसे के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि विमान अपने नियमित मिशन पर था। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में बीचक्राफ्ट किंग एयर 350 का मलबा चावल के खेत में दिख रहा है।
हिंद-प्रशांत कमान ने बताया कि दोहरे इंजन वाले टर्बोप्रॉप विमान का अनुबंध रक्षा विभाग द्वारा फिलीपींस के अनुरोध पर खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही कार्य करने के लिए किया गया था।
विमान मेट्रिया स्पेशल एयरोस्पेस ISR.Inc के नाम पंजीकृत है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
Another one...
— 🄴🄻ϻ🄴🅁 🄵µ🄳🄳 ✝️ (@Elmr_Fudd_again) February 6, 2025
U.S. Military Plane Crashes in Philippines, Killing Four
One U.S. service member and three defense contractors were killed on Thursday when a U.S. military-contracted aircraft crashed in a rice field in the southern Philippines, according to U.S. Indo-Pacific… pic.twitter.com/QlPBDeWTV1