पीट हेगसेथ चुने गए अमेरिकी के नए रक्षा सचिव, सीनेट ने दी मंजूरी
क्या है खबर?
अमेरिका के रक्षा सचिव पद पर फॉक्स न्यूज के मशहूर होस्ट पीट हेगसेथ को चुन लिया गया है। अमेरिकी सीनेट ने शुक्रवार रात को उनकी नियुक्ति की मंजूरी दे दी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित हेगसेथ के पक्ष में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने टाई-ब्रेकिंग वोट डाला, जबकि पूर्व सीनेट बहुमत नेता मिच मैककोनेल सहित 3 रिपब्लिकन सीनेटरों ने उनके खिलाफ वोट दिया।
बता दें, हेगसेथ पर कदाचार के आरोप लगने के बाद उनका चुनाव खतरे में पड़ गया था।
चुनाव
कैसे हुआ हेगसेथ का चुनाव?
हेगसेथ के चुनाव के लिए वोटिंग कराई गई थी। 3 रिपब्लिकन सीनेटरों ने हेगसेथ के खिलाफ मतदान किया। इससे मुकाबला 50-50 पर टाई हो गया। ऐसे में उपराष्ट्रपति वेंस को निर्णायक वोट डालना पड़ा।
44 वर्षीय हेगसेथ एक पूर्व आर्मी नेशनल गार्ड अधिकारी हैं, जिन्होंने हाल ही में फॉक्स न्यूज के लिए को-होस्ट के रूप में काम किया था। बता दें कि फॉक्स न्यूज राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे पसंदीदा टेलीविजन चैनलों में से एक है।
सुनवाई
हेगसेथ से सुनवाई में पूछे गए थे कई सवाल
हेगसेथ की पुष्टिकरण सुनवाई में उनसे यौन उत्पीड़न के आरोप के बारे में कई सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने सभी का खंडन कर दिया।
इसी तरह उनसे बेवफाई और शराब पीने के आरोप के बारे में भी सवाल पूछे गए थे, लेकिन उन्होंने इन्हें भी नकार दिया।
उनके विरोधियों के अनुसार, हेगसेथ के पास इस बड़े पद के लिए बिल्कुल भी अनुभव नहीं है और साथ ही उनका शराब पीने और घरेलू हिंसा का परेशान करने वाला इतिहास रहा है।