पेरू: ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस बनी सेंटा क्लॉज, दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा
दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नई तरकीब निकाली। ब्रिटिश अखबार मेट्रो के मुताबिक, लीमा शहर के खतरनाक इलाके में छापेमारी के लिए पुलिस ने सेंटा क्लाज का भेष धारण किया और 2 अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। राष्ट्रीय पुलिस ग्रीन स्क्वाड्रन के प्रमुख कर्नल वाल्टर पालोमिनो ने बताया कि उनकी रणनीति कामयाब रही। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
मौज-मस्ती से अपने काम को अंजाम देती है पेरू पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक, पेरू में पुलिसकर्मी मादक पदार्थों की छापेमारी में थोड़ी मौज-मस्ती करना पसंद करते हैं, जिससे उनकी कड़ी मेहनत पर जनता का ध्यान आकर्षित होता है। पालोमिनो ने बताया कि पुलिसकर्मी अपने साथ हथौड़ा और अन्य हथियार साथ ले गए थे। पुलिस ने मौके से कोकेन और अन्य मादक पदार्थ के सैकड़ों पैकेट बरामद किए हैं। पुलिस लीमा में इससे पहले भी ऐसी तरकीब अपना चुकी है, जिसमें भेष बदलकर उसने ड्रग तस्करों को पकड़ा था।