Page Loader
ऑस्ट्रेलिया: मलेशिया एयरलाइंस की सिडनी-कुआलालंपुर फ्लाइट में यात्री ने दी बम विस्फोट की धमकी, गिरफ्तार
सिडनी से कुआलालंपुर की मलेशिया एयरलाइन में बम विस्फोट की धमकी (तस्वीर: विकिमीडिया)

ऑस्ट्रेलिया: मलेशिया एयरलाइंस की सिडनी-कुआलालंपुर फ्लाइट में यात्री ने दी बम विस्फोट की धमकी, गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Aug 14, 2023
06:16 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने वाली मलेशिया एयरलाइन की MH122 फ्लाइट में एक यात्री ने लोगों को डराया और विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्ति ने खुद को अल्लाह का गुलाम बताया और वह अन्य यात्रियों से भी इस बारे में पूछ रहा था। आरोपी का नाम मोहम्मद बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना

विमान को सिडनी हवाई अड्डे पर खाली कराया गया

जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की धमकी के बाद प्लेन को तुरंत सिडनी लौटाकर लाया गया और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हवाई अड्डे पर उसे खाली करा दिया गया। विमान को हवाई अड्डे पर अलग खड़ा किया गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें व्यक्ति लोगों से बहस करता नजर आ रहा है। इस दौरान मोहम्मद ने अपने बैग में हाथ डाला, जिससे लोग डर गए। हालांकि, उसके बैग में कुछ नहीं मिला।

ट्विटर पोस्ट

मलेशिया एयरलाइन के विमान को उड़ाने की धमकी देता आरोपी यात्री