LOADING...
दक्षिण कोरिया: यात्री ने बीच आसमान में खोला विमान का आपातकालीन दरवाजा, देखें फिर क्या हुआ
दक्षिण कोरिया में उड़ान के बीच विमान का आपातकालीन द्वार खुला (तस्वीर: विकिमीडिया)

दक्षिण कोरिया: यात्री ने बीच आसमान में खोला विमान का आपातकालीन दरवाजा, देखें फिर क्या हुआ

लेखन गजेंद्र
May 26, 2023
05:25 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया की एशियाना एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने उड़ान के दौरान विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया। इससे विमान में हड़कंप मच गया और 10 से अधिक यात्री बेहोश हो गए। घटना विमान के डेगू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने से कुछ देर पहले की है। उस समय विमान करीब 650 फीट की ऊंचाई पर था। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। एयरलाइन मामले की जांच कर रही है।

घटना

यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय विमान में 6 चालक दल के सदस्य और 194 यात्री सवार थे। फ्लाइट ने राजधानी सियोल से डेगू के लिए उड़ान भरी थी। हादसे के बाद 9 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान में बैठे लोगों ने मीडिया को बताया कि आपातकालीन दरवाजा खुलने के बाद तेज हवा पूरे विमान में भर गई, ऐसा लग रहा था कि धमाका होने वाला है। विमान में कई यात्री सांस लेने में अक्षम थे।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए विमान का आपातकालीन दरवाजा खुलने के बाद का मंजर