
फिलिस्तीनी अधिकारी का दावा- हमास गाजा युद्ध विराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव पर सहमत
क्या है खबर?
फिलिस्तीन के एक अधिकारी ने दावा किया है कि सशस्त्र आतंकवादी समूह हमास गाजा युद्ध विराम के लिए तैयार हो गया है, वह अमेरिकी प्रस्ताव पर सहमत है।
रॉयटर्स के मुताबिक, फिलिस्तीनी अधिकारी हमास का करीबी बताया जा रहा है।
यह प्रस्ताव अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने प्रस्तुत किया है, जिसमें 70 दिन का युद्ध विराम, गाजा पट्टी से इजरायली सेना की आंशिक वापसी के बदले 2 समूहों में 10 इजरायली बंधकों की रिहाई की बात है।
प्रस्ताव
इजरायल को रिहा करने होंगे फिलिस्तीनी कैदी
फिलिस्तीनी अधिकारी का कहना है कि यह प्रस्ताव मध्यस्थों के माध्यम से हमास को प्राप्त हुआ, जिससे इजरायल-हमास युद्ध के संभावित अंत का मार्ग दिख रहा है।
उनका कहना है कि इस समझौते में इजरायल द्वारा बंदी बनाये गए अनेक फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग भी शामिल है, जिनमें कई लंबी सजा काट रहे हैं।
इसके अलावा हमास 70 दिन के युद्ध विराम और गाजा पट्टी से आंशिक वापसी के बदले जीवित इजरायली बंधकों की रिहाई को तैयार है।
जवाब
इजरायल ने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया
फिलिस्तीनी अधिकारी के दावे पर अभी तक इजरायल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि यह दावा ऐसे समय पर किया गया है, जब इजरायल ने गाजा पर 'पूर्ण नियंत्रण' की मंशा जताई है और कहा है कि सेना ने पूरे क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए अभियान बढ़ा दिया है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी टेलीग्राम पर वीडियो साझा कर कहा कि लड़ाई तेज है और जल्द पट्टी के सभी क्षेत्रों पर नियंत्रण करेंगे।