पाकिस्तान: आम चुनाव से पहले बलूचिस्तान में उम्मीदवारों के कार्यालयों के बाहर धमाके, 28 की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के पिशिन और किला सैफुल्लाह में 2 धमाके हुए, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई और 40 से अधिक घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के मुताबिक, पहला धमाका दोपहर में पिशिन के खानोजाई यूनियन काउंसिल में स्वतंत्र उम्मीदवार असफंदयार काकर के चुनाव कार्यालय के बाहर हुआ।
जिला उपायुक्त जुम्मा दाद मंडोखाइल ने बताया कि यहां 14 लोग मारे गए।
धमाका
दूसरा धमाका JUI-F के कार्यालय के बाहर हुआ
मंडोखाइल ने बताया कि पिशिन में करीब 23 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें क्वेटा सिविल अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में 4 की हालत गंभीर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरा धमाका किला सैफुल्ला में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JUI-F) के चुनाव कार्यालय के बाहर हुआ।
जिला उपायुक्त यासिर बजई ने बताया कि यहां 12 लोगों की जान गई और 14 घायल हुए हैं।
धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री इलाके में खड़ी एक मोटरसाइकिल में रखी गई थी।
ट्विटर पोस्ट
धमाकों के बाद का दृश्य
#Pakistan 26 people were killed in two big blasts in #Balochistan within an hour. The first explosion took place in Khanuzai area of Pishin while the second one took place in Qilla Saifullah. 14 people died in Khanuzai Pishin blast, while 12 people died in Qila Saifullah Blast… https://t.co/NL4C8YBm0d pic.twitter.com/jCE4sJGxOM
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) February 7, 2024
जांच
दोनों जिलों में आपातकाल लागू
दोनों जिलों में विस्फोट के बाद आपातकाल लागू किया गया है और कानून एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने विस्फोटों को गंभीरता से लेते हुए बलूचिस्तान के मुख्य सचिव और प्रांतीय पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट तलब की है।
अंतरिम बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अली मर्दन डोमकी ने मतदाताओं से न डरने और गुरुवार को मतदान करने के लिए कहा है।
चुनाव
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हैं आम चुनाव
पाकिस्तान में 8 फरवरी यानि कल आम चुनाव हैं। इससे पहले मंगलवार को भी मकरान डिवीजन और क्वेटा में राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों पर 9 ग्रेनेड फेंके गए थे।
आतंकी सबसे ज्यादा हमले खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में कर रहे हैं।
सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज के मुताबिक, 2023 में पाकिस्तान में 789 आतंकी हमले हुए, जिसमें 1,524 लोगों की मौत हुई है। इनमें 90 प्रतिशत मौत खैबर और बलूचिस्तान में हुई है।