पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सेना की चौकी पर आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान के ऊपरी जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने देर रात मकीन क्षेत्र में लिटा सर स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें 16 सैनिकों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। बता दें पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगती सीमा पर लगातार आतंकी हमले देखे जा रहे हैं। यहां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी आए दिन हमला करते रहते हैं।
TTP पर लगा हमले का आरोप
अधिकारियों ने इस हमले के पीछे TTP का ही हाथ होने का आरोप लगाया है। कारण है कि वह पूर्व में इस तरह के हमले कर चुका है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में TTP के हमलों और बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी जातीय बलूच विद्रोहियों के कारण इसी साल सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। पाकिस्तान का आरोप है कि TTP आतंकियों को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से समर्थन मिलता है। हालांकि, तालिबान हमेशा इससे इनकार करता आया है।
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हमले
इससे पहले 20 नवंबर को भी आतंकियों ने बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। इसी तरह 5 अक्तूबर को कई आतंकी हमलों में 16 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। खुर्रम जिले में हमले में 7 सैनिक मारे गए थे, वहीं दो लोग घायल हुए थे। TTP ने ही उन सभी हमलों की जिम्मेदारी ली थी।