स्कॉटलैंड: पाकिस्तानी मूल के हमजा यूसुफ बनेंगे देश के पहले मुस्लिम प्रधानमंत्री, जानें वो कौन हैं
पश्चिम देशों में ब्रिटेन और ऑयरलैंड के बाद एक और एशियाई नेता हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड में प्रमुख पद पर बैठने जा रहे हैं। हमजा स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम फर्स्ट मिनिस्टर बनेंगे। स्कॉटलैंड के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी केट फोर्ब्स को हराकर हमजा यहां पहुंचे हैं। हमजा स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन की जगह लेंगे और उनके राजनीतिक वारिस बनेंगे। स्कॉटलैंड में फर्स्ट मिनिस्टर भारत में प्रधानमंत्री के समकक्ष है। मौजूदा समय में वह स्कॉटलैंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं।
कौन हैं हमजा यूसुफ?
हमजा यूसुफ मूल रूप से पाकिस्तान के हैं। उनका जन्म ग्लासगो में हुआ था। हमजा के पिता मुजफ्फर यूसुफ 1960 में ग्लासगो आए थे। उनकी मां केन्या के एक पंजाबी मूल के परिवार से थीं। हमजा वर्ष 2011 में 26 साल की उम्र में स्कॉटिश सांसद बने थे। उन्होंने शेरवानी पहनकर उर्दू और अंग्रेजी में शपथ ली थी। 37 वर्षीय नेता ने स्कॉटलैंड के पूर्व फर्स्ट मिनिस्टर एलेक्स सैलमंड के सहयोगी बनने से पहले कॉल सेंटर में काम किया था।