
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला, 10 आतंकियों के मारे जाने की खबर
क्या है खबर?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना अभी जाफर एक्सप्रेस को अगवा करने वाले बलूच उग्रवादियों से लड़ रही है, दूसरी तरफ अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है।
प्रांत के टैंक जिले के जंडोला में स्थित सेना के फ्रंटियर कोर फोर्ट पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है।
इसके बाद आतंकियों और सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई। सेना ने TTP के 10 आतंकियों को मार गिराया है।
ट्विटर पोस्ट
आतंकी हमले का वीडियो
Tahreek Taliban Pakistan terrorist attacked the Frontier Corps Fort in Jandola, Tank, starting with a suicide bombing at the gate, followed by heavy gunfire. Security forces successfully repelled the assault, preventing a breach and killing all 10 TTP Attackers . #Pakistan #TTP pic.twitter.com/BVvyvVuKsq
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) March 13, 2025
हमला
वाहन में लदा था विस्फोटक
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, TTP से जुड़े फितना अल-खवारिज के आतंकियों ने वाहन जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का उपयोग करके किले पर हमला किया था।
घटना को अंजाम देने के लिए समूह के 10 आतंकी आए थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने इनका मुकाबला किया और मौत के घाट उतारा।
आतंकियों के शव का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इलाके में सुरक्षा बल अलर्ट है।
जानकारी
बलूचिस्तान में बंधकों को छुड़ाया गया
यह आतंकी हमला तब हुआ, जब एक दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने बड़ी मुश्किल से बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी से टक्कर लेते हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के 300 से अधिक बंधकों को छुड़ाया था। सेना ने 33 आतंकियों को मारा, जबकि 21 सैनिक मारे गए।
आतंक
बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा आतंक का गढ़
पाकिस्तान में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा आतंक का गढ़ बन गए हैं। यहां कुछ दिनों के अंतराल पर बड़े हमले हो रहे हैं।
प्रतिबंधित संगठन TTP की स्थापना 2007 में हुई है। संगठन अल-कायदा का करीबी है।
2021 में अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद पाकिस्तान सरकार के साथ TTP का संघर्ष विराम समाप्त हो गया, जिसके बाद TTP के पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ गए।
पिछले दिनों बलूचिस्तान में 7 पंजाबियों को बस से उतारकर मारा गया।