Page Loader
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान में पोलियो टीम को निशाना बनाकर विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 08, 2024
01:14 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर आतंकियों ने बम धमाका किया। इस बार बाजौर जिले के मामुंड तहसील में पोलियो टीम को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, सोमवार को पुलिस वैन में सवार होकर पोलियो की टीम अभियान पर जा रही थी, तभी विस्फोट किया गया। वैन में 25 से अधिक पुलिसकर्मी सवार थे। धमाके में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 22 घायल हुए हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

धमाका

हमले की नहीं ली किसी ने जिम्मेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक, मलकंद डिवीजन के आयुक्त साकिब रजा ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे पोलियो अभियान को निलंबित कर दिया गया है और अन्य टीमों को सतर्क किया गया है। अभी तक किसी ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जा रहा है कि धमाका इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किया गया। अभी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली। बता दें, खैबर पख्तूनख्वा में पिछले एक साल से लगातार धमाके हो रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

धमाके के बाद का दृश्य