पाकिस्तान: कराची में जापानियों के वाहन पर आत्मघाती हमला, 2 आतंकियों ने खुद को उड़ाया
क्या है खबर?
पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को आतंकवादियों ने जापानियों के वाहन पर आत्मघाती हमले की कोशिश की। इस दौरान 2 आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया।
डॉन वेबसाइट के मुताबिक, घटना लांधी में मुर्तजा चोरंगी के पास हुई। वाहन में सवार 5 जापानी नागरिक हियास वैन में यात्रा कर रहे थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
आतंकी हमले के बाद जापानियों की सुरक्षा में निजी सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
आतंकी हमला
मोटरसाइकिल से आए आतंकियों ने किया था हमला
आतंकवाद रोधी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जापान के नागरिक वैन में 2 सुरक्षाकर्मियों के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक हमलावर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
तभी वहां विस्फोट हो गया और आतंकी मारा गया। इस दौरान वहां मौजूद आतंकी के दूसरे साथी को पुलिस ने मार गिराया।
पुलिस ने बताया कि अभी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। जापानी नागरिक बुलेट प्रूफ वैन में थे।
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान में बम धमाके के बाद वीडियो
#Karachi attack: Details of a police initial report: Five #Japanese nationals in a van escaped unhurt in a suicide attack, near Murtaza Chowrangi, #Landhi, Police Station Sharafi Goth. Al Japanese remained safe. However, the private security guard with them got injured. One of… pic.twitter.com/juBHbmQnRt
— Tahir Khan (@taahir_khan) April 19, 2024