LOADING...
पाकिस्तान में फिर जाफर एक्सप्रेस पर हमला, पटरियों को विस्फोटक से उड़ाया; डिब्बे उतरे
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान में फिर जाफर एक्सप्रेस पर हमला, पटरियों को विस्फोटक से उड़ाया; डिब्बे उतरे

लेखन गजेंद्र
Oct 07, 2025
11:17 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ है। यह हमला सिंध-बलूचिस्तान सीमा के पास सुल्तानकोट इलाके में मंगलवार को अंजाम दिया गया। शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच ट्रेन पटरियों को रिमोट से संचालित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से उड़ाया गया था, जिसके बाद क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। अभी हताहतों की जानकारी सामने नहीं आई है।

धमाका

ट्रेन में सवार थे पाकिस्तान सेना के जवान, मारे जाने का दावा

बलूचिस्तान रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली और पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। संगठन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ट्रेन पर उस समय हमला हुआ, जब पाकिस्तानी सेना के जवान उसमें यात्रा कर रहे थे। विस्फोट से कई सैनिक मारे गए और घायल हैं। ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए।" अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में 270 यात्री सवार थे। हालांकि, अभी किसी जवान के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद मौके पर पटरी से उतरी ट्रेन

घटना

सिंध-बलूचिस्तान सीमा पर 10 घंटे में दूसरा धमाका

इस धमाके से 10 घंटेपहले सिंध-बलूचिस्तान सीमा पर मंगलवार सुबह मुख्य रेल लाइन के पास एक और विस्फोट हो चुका है। यह विस्फोट तब हुआ था, जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस क्वेटा रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली थी। हालांकि, ज्यादा नुकसान न होने से ट्रेन रवाना कर दी गई थी। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कई बार हमले हो चुके हैं। वर्ष 2023 में 2 बार हमला हुआ था। वर्ष 2016 में भी 2 विस्फोट हुए थे।

धमाका

मार्च में हुआ था बड़ा हमला

इस साल मार्च में, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के उग्रवादियों ने बोलन दर्रे में जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था। हमले के दौरान रेल पटरी को विस्फोटकों से उड़ा दिया गया था। उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में कई लोगों की जान गई थी। बता दें कि जाफर एक्सप्रेस सिंध-बलूचिस्तान के बीच सीमावर्ती क्षेत्र से गुजरते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को ले जाती है, जिससे यह निशाने पर रहती है।