पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा के स्कूल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचीं 1,000 छात्राएं
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के हरिपुर जिले में सिरीकोट गांव के एक स्कूल में अचानक आग लग गई।
डॉन वेबसाइट के मुताबिक, हादसे के समय सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल में 1,000 से अधिक छात्राएं मौजूद थीं। हालांकि, सभी छात्राएं अपनी जान बचाने में कामयाब रहीं।
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
हादसा
2 घंटे में आग पर काबू पाया गया
आग लगने की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं। आग पर 2 घंटे के अंदर काबू पा लिया गया।
एक छात्रा के पिता ने वेबसाइट को बताया कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हादसे के समय उनकी बेटी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और स्कूल की मरम्मत को कहा है।
आतंक
खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ गए हैं आतंकी हमले
पाकिस्तान सरकार के साथ प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का संघर्ष विराम नवंबर, 2022 में खत्म हुआ था, जिसके बाद से यहां आतंकी हमले बढ़ गए हैं, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में।
TTP से अलग हुए कई अन्य आतंकवादी संगठन भी हमले करने में आगे हैं और वे लगातार इनकी जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा TTP का गढ़ माना जाता है।
मार्च में हुए आत्मघाती हमले में 5 चीनी नागरिक भी मारे गए थे।