पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के चांसलर के लिए आवेदन किया
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नजर इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के चांसलर पद पर हैं। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया है। पूर्व प्रधानमंत्री के विशेष सहायक रहे और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैय्यद जुल्फी बुखारी ने इसकी जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने लिखा, 'इमरान खान के निर्देशानुसार, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चांसलर चुनाव 2024 के लिए उनका आवेदन पत्र जमा कर दिया गया है। हम एक ऐतिहासिक अभियान के लिए सभी के समर्थन की आशा करते हैं।'
ऑक्सफोर्ड के पूर्व छात्र रहे हैं इमरान
पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ऑक्सफोर्ड के केबल कॉलेज के पूर्व छात्र भी हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रिटेन में विश्वविद्यालय के चांसलर पद के लिए जेल से ही ऑनलाइन मतदान के माध्यम से चुनाव लड़ेंगे। खान ने 1972 में केबल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र का अध्ययन किया। 71 वर्षीय खान को अगस्त 2023 में कई मामलों में गिरफ्तार किया गया और उनमें से कुछ के लिए दोषी ठहराया गया है। उनको 9 साल की सजा मिली है।
इस साल हुए चुनाव में हार गए थे इमरान
भ्रष्टाचार समेत तमाम आरोपों को लेकर जेल में बंद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी हार गई थी। हालांकि, आम चुनावों में PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 100 से अधिक सीटें जीती थीं। दूसरी तरफ PML-N को 75 और PPP को 54 सीटों पर जीत मिली। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) को 27 सीटें मिलीं, जो फिलहाल नई गठबंधन सरकार का समर्थन कर रही है। चुनाव के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए थे।