Page Loader
पाकिस्तान चुनाव: PTI और PML-N में करीबी मुकाबला, लाहौर सीट से नवाज जीते
पाकिस्तान के आम चुनावों में इमरान और नवाज की पार्टियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है

पाकिस्तान चुनाव: PTI और PML-N में करीबी मुकाबला, लाहौर सीट से नवाज जीते

लेखन महिमा
Feb 09, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनावों के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नवाज शरीफ की मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नवाज ने लाहौर की NA130 सीट से 55,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। उनके भाई शहबाज शरीफ को भी जीत मिली है।

कांटे की टक्कर 

PTI समर्थित 5 उम्मीदवारों की जीत 

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती नतीजों में पाकिस्तान की मुख्य राजनीतिक पार्टियों में कड़ा मुकाबले देखने को मिल रहा है। अब तक 265 में से 14 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इनमें से 5 सीटों पर इमरान की पार्टी PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। 4 पर नवाज शरीफ की PML-N और 5 सीटें बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को जीत मिली है।

PTI

PTI ने नवाज से कहा- हार स्वीकार करें

जेल में बंद इमरान की पार्टी PTI ने 5 सीटों पर जीत के बाद नवाज की PML-N की पार्टी को 'हार स्वीकार' करने की सलाह देते हुए कहा, "पाकिस्तान की जनता कभी आपको स्वीकार नहीं करेगी।" वहीं PML-N नेता मरियम औरंगजेब ने कहा है कि पार्टी केंद्र और पंजाब में सरकार बनाएगी। अभी तक के नतीजों में दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं।

कारण 

चुनावी नतीजों में देरी पर बढ़ी पार्टियों की चिंता

इस बीच PPP, जमात-ए-इस्लामी (JI) और PTI जैसे मुख्यधारा के राजनीतिक पार्टियों ने PEC से देश भर के मतदान केंद्रों पर हो रही धांधली पर ध्यान देने का आग्रह किया है। वहीं, PEC के विशेष सचिव जफर इकबाल ने परिणामों की घोषणा में देरी के लिए 'इंटरनेट समस्या' को जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण मतदान बंद होने के 10 घंटे से अधिक समय बाद एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहला आधिकारिक परिणाम घोषित हो सका।

उम्मीदवार 

प्रधानमंत्री पद की रेस में कौन-कौन है?

प्रधानमंत्री पद की रेस में 3 बार प्रधानमंत्री रह चुके 74 वर्षीय नवाज, पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान, नवाज की बेटी मरियम शरीफ और भाई शहबाज शरीफ भी शामिल हैं। मरियम को लेकर कई बार नवाज ने संकेत दिए हैं कि वह उनकी उत्तराधिकारी हो सकती हैं। पाकिस्तान चुनाव में इस बार कुल 44 पार्टियां मैदान में हैं। हालांकि, चर्चाएं केवल 3 पार्टियों की हो रही हैं।

सीट 

पाकिस्तान की कितनी सीटों पर हुए मतदान?

पाकिस्तान की 336 सीटों वाली नेशनल असेंबली में 266 उम्मीदवार प्रत्यक्ष मतदान के जरिए चुने जाते हैं, शेष 70 सीटें आरक्षित हैं। इनमें से 60 महिलाओं के लिए और 10 गैर-मुसलमानों के लिए नामित हैं, जो विधानसभा में प्रत्येक पार्टी के प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं। किसी भी पार्टी को जीत के लिए न्यूनतम 133 सीटों की आवश्यकता है, , लेकिन कई विश्लेषकों का अनुमान है कि चुनाव परिणाम से निर्णायक विजेता नहीं मिल सकता है।