Page Loader
पाकिस्तानः चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान खान समेत 3 की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया (तस्वीरः विकिमीडिया)

पाकिस्तानः चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया

लेखन गजेंद्र
Jan 10, 2023
08:39 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान समेत तीन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पाकिस्तान अखबार डॉन के मुताबिक, इमरान खान के साथ-साथ पूर्व मंत्री फवाद चौधरी और असद उमर को चुनाव आयोग की अवहेलना करने का आरोपी पाया गया है। यह जमानती गिरफ्तारी वारंट चुनाव आयोग की चार सदस्यीय पीठ ने जारी किया है। इसकी अध्यक्षता निसार दुर्रानी कर रहे थे।

आरोप

चुनाव आयोग ने पिछले साल जारी किया गया था नोटिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पिछले साल अगस्त और सितंबर में पांच लोगों के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया था। इसमें इमरान खान के अलावा चौधरी, उमर, मियां शब्बीर इस्माइल और डेनियल खालिद खोखर शामिल थे। उन पर मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा और चुनाव पर निगरानी रखने वालों के खिलाफ असंयमित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप था। इमरान ने इस्लामाबाद में रैली के दौरान एक महिला जज के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।