
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बोले- भारत से तनाव कम करने का विकल्प खत्म, युद्ध की दहलीज पर खड़े
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत के साथ अब तनाव कम करने का विकल्प खत्म हो चुका है।
उन्होंने कहा, "पूर्ण युद्ध के अलावा अब कोई विकल्प हमारे सामने नहीं है। भारत ने 3-4 दिन में बार-बार जो उकसाने वाली कार्रवाई की है, अगर हम इंतजार करते रहे तो वो विकल्प अब नहीं बचा है।"
बयान
आसिफ बोले- तनाव कम करने की कोशिशों का नतीजा नहीं मिला
एक समाचार चैनल से बात करते हुए आसिफ ने कहा, "भारत जो हैं, वो सारी परिस्थिति को बढ़ा रहा है। हमें उसी तीव्रता से जवाब देना होगा।"
उन्होंने भारत की एयर स्ट्राइक के जवाब में कहा, "ये तो हमारी सेना ही निर्णय लेगी। लेकिन जो हम तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे, वे अब पूरी तरह से खत्म हो गई है। उनका हमें कोई नतीजा नहीं मिला है।"
युद्ध
पूर्ण युद्ध को लेकर आसिफ ने क्या कहा?
जब एंकर ने आसिफ से पूछा कि क्या पाकिस्तान ने जैसे 48 घंटे पहले हमला किया था, वैसा ही हमला अब दोबारा करने की संभावनाए हैं?
इसके जवाब में आसिफ ने कहा, "परिस्थिति ऐसी आ गई है कि अब हमें उसी दिशा में जाना होगा।"
इसके बाद एंकर ने कहा, "ये चिंताजनक बात है। युद्ध अब हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है।"
इस पर आसिफ ने कहा, "बिल्कुल। इस पर किसी को कोई शक नहीं रहना चाहिए।"