पाकिस्तान में नकदी संकट, डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 255 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
पाकिस्तान महंगाई और आर्थिक संकट से घिर गया है। गुरुवार को पाकिस्तानी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 255 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के विनियम दर में कुछ ढील देने के बाद यह गिरावट देखी गई है। बता दें कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से संकट को कम करने के लिए मदद भी मांगी थी, जिसे IMF ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
एक दिन में 24 रुपये गिरा पाकिस्तान रुपया
द ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तानी में मनी एक्सचेंज कंपनियों ने बुधवार को डॉलर-रुपये की दर से सीमा हटा दी और कहा कि वे खुले बाजार में स्थानीय मुद्रा को धीरे-धीरे गिरने देंगे। इससे पाकिस्तानी रुपया एक दिन में 24 रुपये गिर गया और दोपहर 1ः00 बजे यह 255 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार में काफी कमी आई है, जिससे खाद्य महंगाई दर तेजी से बढ़ी है।