पाकिस्तान चुनाव: मुख्य न्यायाधीश और चुनाव आयुक्त पर लगा हेरफेर का आरोप
पाकिस्तान चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक हफ्ते बाद भी यहां नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। इसी बीच शनिवार को एक वरिष्ठ नौकरशाह ने पाकिस्तान आम चुनाव में सभी धांधलियों की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्ठा ने आरोप लगाया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश पाकिस्तान चुनाव में हुई गड़बड़ियों में शामिल थे।
पूर्व नौकरशाह चट्ठा ने क्या लगाए हैं आरोप?
डॉन अखबार को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व नौकरशाह चट्ठा ने कहा कि जो उम्मीदवार चुनाव हार रहे थे, उन्हें जिताया गया। उन्होंने कहा, "मैं सारे गलत कामों की जिम्मेदारी ले रहा हूं। मैं आपको बता दूं कि मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश भी पूरी तरह से धांधली में शामिल थे। मैंने चुनावी हेरफेर की जिम्मेदारी स्वीकार करने के बाद इस्तीफा दे दिया। देश की पीठ में छुरा घोंपा गया है, जिस वजह से मुझे नींद नहीं आती है।"
मैंने दबाव में आकर आत्महत्या के बारे में भी सोचा था- चट्ठा
चट्ठा ने कहा कि उन्होंने जो अन्याय किया है उसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए और इस अन्याय में शामिल अन्य लोगों को भी जरूर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन पर चुनाव के दौरान इस हद तक दबाव था कि उन्होंने आत्महत्या के बारे में सोचा, लेकिन फिर उन्होंने मामले को जनता के सामने पेश रखने का फैसला किया। उन्होंने सभी नौकरशाहों से अनुरोध किया कि कोई भी इन राजनेताओं के लिए कुछ भी गलत काम न करें।
इस्तीफे के बाद चट्ठा ने क्या कहा सुनिए...
चुनाव आयोग और सूचना मंत्री ने दावों का किया खंडन
इस बीच पाकिस्तान के चुनाव आयोग रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त चट्ठा द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि किसी भी अधिकारी ने चुनाव परिणामों को बदलने के संबंध में कभी कोई निर्देश जारी नहीं किए और मामले की जांच कराई जाएगी। दूसरी ओर पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री अमीर मीर ने कहा कि चट्ठा ने चुनाव परिणामों में हेरफेर के कोई सूबत नहीं दिए हैं।
PTI समेत कई दलों चुनाव में धांधली का लगाया है आरोप
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अलावा जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F), ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (GDA) और अन्य पार्टियों ने भी चुनाव के दौरान आयोग से धांधली की शिकायत की है। PTI ने केंद्र और पंजाब जैसे प्रमुख राज्य में विपक्ष में बैठने की घोषणा की है। इसके बाद शनिवार से चुनाव में धांधली को लेकर PTI ने देशव्यापी अभियान की शुरुआत की और इसके खिलाफ एक श्वेत पत्र भी जारी किया है।
पाकिस्तान चुनाव में किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत
8 फरवरी को हुए पाकिस्तान चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। चुनाव में PTI समर्थित कुल 93 उम्मीदवारों को जीतें हैं, जबकि नवाज शरीफ की PML-N को 75 और बिलावल भुट्टो जरदारी की PPP को 54 सीटें मिली हैं। पाकिस्तान में सरकार बनाने के बहुमत आंकड़ा 134 है, लेकिन अब PTI केंद्र में सरकार न बनाने की घोषणा के बाद अब PPP और PML-N मिलकर यहां गठबंधन की सरकार बना सकती है।