
पाकिस्तान: नई गठबंधन की सरकार की राह आसान, इमरान खान की पार्टी विपक्ष में बैठेगी
क्या है खबर?
पाकिस्तान में नई गठबंधन की सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अब सत्ता की रेस से बाहर हो गई।
आम चुनाव में इमरान की पार्टी PTI सीधे तौर पर नहीं शामिल हुई थी। उसकी ओर से समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
अब खबर है कि PTI ने नेशनल असेंबली और पंजाब प्रांतीय विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभाने का फैसला किया है।
घोषणा
PTI ने आधिकारिक तौर पर की घोषणा
PTI नेता बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने शुक्रवार को घोषणा की कि PTI सुप्रीमो इमरान के निर्देशों के बाद पार्टी ने केंद्र और पंजाब जैसे प्रमुख प्रांत में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, "हमने विपक्ष में बैठने का निर्णय लिया है। अगर नतीजे सही आए होते और पाकिस्तान चुनाव में धांधली न होती तो हम केंद्र में 180 सीटों के साथ बैठे होते। हमारे पास साक्ष्य हैं कि हमारे उम्मीदवार जीते हैं।"
श्वेत पत्र
पार्टी ने चुनाव में धांधली को लेकर जारी किया श्वेत पत्र
PTI ने चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ एक श्वेत पत्र भी जारी किया है और पार्टी कार्यकर्ता शनिवार से अब पूरे पाकिस्तान में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पार्टी प्रमुख इमरान ने पूर्व नेशनल असेंबली स्पीकर असद कैसर को विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम सौंपा है। उन्होंने इस क्रम में जमात-ए-इस्लामी (JI) और कौमी वतन पार्टी (QWP) के नेताओं से मुलाकात की।
कैसर अब खैबर पख़्तूनख्वाह में मिल्ली अवामी पार्टी (MAP) के साथ बैठक करने वाले हैं।
देशव्यापी प्रदर्शन
PTI चलाएगी देशव्यापी अभियान, चुनाव आयुक्त के इस्तीफे की मांग
शुक्रवार को इमरान के आह्वान पर PTI की कोर कमेटी की बैठक में देशव्यापी अभियान चलाने पर सहमति बनी है। बैठक में पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त का इस्तीफे की भी मांग की गई।
हालांकि, पहले PTI ने उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद और असलम इकबाल को पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की थी।
दूसरी ओर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
सरकार
PML-N और PPP की सरकार बनाने की राह आसान
पाकिस्तान के आम चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।
चुनाव में PTI समर्थित कुल 93 उम्मीदवारों को जीतें हैं, जबकि नवाज शरीफ की PML-N को 75 और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को 54 सीटें मिली हैं।
पाकिस्तान में सरकार बनाने के बहुमत आंकड़ा 134 है, लेकिन अब PTI के रेस के बाहर होने के बाद अब PPP और PML-N के मिलकर यहां गठबंधन की सरकार बनाने की राह आसान हो गई है।